which is the best stock broker in india feature image

Which is the Best Stock Broker in India?

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करनी हो या इन्वेस्टिंग, दोनों के लिए एक अच्छे ब्रोकर का होना बहुत जरूरी होता है। Which is the best Stock Broker in India इस ब्लॉग पोस्ट में हम ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए सबसे अच्छे ब्रोकर्स के बारे में जानेंगे। जिससे हम एक अच्छे ब्रोकर के पास अपना ट्रेडिंग और डीमेट अकाउंट खोलकर स्टॉक मार्केट में काम कर सके।  

भारत में वैसे तो बहुत सारे ब्रोकर्स हैं जो अपनी ब्रोकिंग सर्विसेस दे रहीं हैं , किसी एक को बेस्ट कहना न सही है और न काफी। सभी ब्रोकर्स के कुछ अच्छे फीचर्स हैं तो कुछ कमियाँ भी। लेकिन एक ट्रेडर और इन्वेस्टर के लिए जरूरी है की ब्रोकर एक विश्वास किए जाने वाली कंपनी हों और साथ ही  कम ब्रोकरेज चार्जेज़,अच्छा ट्रेडिंग टर्मिनल, बेहतर कस्टमर केयर सर्विस आदि अच्छी सुविधाएं देता हो। 

चलिये देखते हैं भारत में बेहतर सर्विसेस के लिहाज से बेस्ट स्टॉक ब्रोकर (best Stock Broker in India) कौन से हैं। 

स्टॉक मार्केट में ब्रोकर कौन होते है?

बेस्ट स्टॉक ब्रोकर (best Stock Broker in India) जानने से पहले ये जान लेते हैं कि एक ब्रोकर होता कौन है और हमें इसकी जरूरत क्यों होती है।

स्टॉक मार्केट में हम शेयर को खरीदने और बेचने से मुनाफा कमाते है। इस शेयर को हम एक्स्चेंज से खरीदते और बेचते हैं। लेकिन हम सीधे एक्स्चेंज से कोई भी शेयर या दूसरे एसेट को खरीद नहीं सकते हैं। इसके लिए हमें एक बिचौलिये या मध्यस्थ (Intermediary) कि अवश्यकता होती है। स्टॉक मार्केट में ब्रोकर ही वो मध्यस्थ(Intermediary) होता है जो हमारे लिए शेयर या कोई अन्य एसेट को एक्स्चेंज पर जा के खरीदता और बेचता है।

ब्रोकर एक कंपनी होती है जो SEBI (Securities and Exchange Board of India) द्वारा रजिस्टर्ड मेंबर होता है। जो हमें ऑनलाइन ही शेयर खरीदने और बेचने कि सुविधा देता है। ब्रोकर का अपना एक ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म होता है जिसकी मदद से हम किसी भी शेयर को आसानी से खरीद और बेच सकते है।

ब्रोकर कितने प्रकार के होते हैं ?

स्टॉक मार्केट में दो तरह के ब्रोकर होते हैं एक फुल-सर्विस ब्रोकर और दूसरे डिस्काउंट ब्रोकर।

  • फुल-सर्विस ब्रोकर – ये वो ब्रोकर होते है जो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म  के साथ दूसरी सर्विसेस भी देती हैं जैसे रिसर्च रिपोर्ट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, और अन्य इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज।
  • डिस्काउंट ब्रोकर – ये वो ब्रोकर होते हैं जो सिर्फ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म देते हैं और कम ब्रोकरेज चार्ज करते हैं। ये फुल्ल सर्विस ब्रोकर कि तरह रिसर्च रिपोर्ट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट या कोई इनवेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज नहीं देते है।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम बेस्ट फुल सर्विस ब्रोकर को और कुछ डिस्काउंट ब्रोकर दोनों को ही जानेंगे। जिससे हमें ये आइडिया लग जाए कि हमारे लिए बेस्ट कौन सा ब्रोकर हो सकता है।

बेस्ट 5 डिस्काउंट ब्रोकर-Best 5 Discount Stock Broker in India

1- Groww

Groww एक डिस्काउंट ब्रोकर है जिसकी शुरुआत फ्लिपकार्ट के चार पूर्व कर्मचारी ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह ने 2017 में की। Groww सबसे ज्यादा एक्टिव क्लाईंट के हिसाब से भारत का नंबर 1  ब्रोकर बन गया है। Finology Select के अनुसार Groww के पास दिसम्बर 2024 तक 1,31,58,530 एक्टिव क्लाईंट  हैं।

Groww स्टॉक्स , फ्यूचर और ऑप्शन , म्यूचुअल फ़ंड , ईटीएफ़ में निवेश करने की सर्विस देता है। इस सभी के लिए चारजेज़ इस तरह से है।

फ़ीस और चार्जेज़

Service Charges
Trading & Demat Account Opening ₹0
Account Maintenance Charges ₹0
Transaction Type Charges
Equity Delivery ₹20 or 0.1% per executed order
Equity Intraday ₹20 or 0.1% per executed order
Futures & Options ₹20 per executed order

Groww एक इन्वेस्टर के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है। लेकिन ट्रेडिंग के लिए उतने एडवांस फीचर्स उपलब्ध नहीं हैं। 

2- Zerodha

Zerodha को  Nithin Kamath और Nikhil Kamath ने 2010 में शुरुआत की थी, और  दिसम्बर 2024 तक Zerodha के पास 81,19,791 एक्टिव क्लाईंट हैं।

Zerodha सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है। यहाँ हम स्टॉक्स ,कमोडिटी, करेंसी , फ्यूचर और ऑप्शन , म्यूचुअल फ़ंड , ईटीएफ़, आईपीओ , बॉन्ड सभी में हम ट्रेड और निवेश कर सकते है। 

फ़ीस और चार्जेज़

Service Charges
Trading & Demat Account Opening ₹0
Account Maintenance Charges ₹300
Transaction Type Charges
Equity Delivery ₹0
Equity Intraday ₹20 or 0.03% per executed order
Futures & Options ₹20 per executed order
Zerodha एक इन्वेस्टर और ट्रेडर दोनों के लिए ही बेस्ट हो सकता है। सभी फीचर होने के साथ यह ट्रेडिंग के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म  है। 

3- Upstox

Upstox एक बेहतरीन डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है। डिस्काउंट ब्रोकर्स की लिस्ट में ये तीसरे नंबर है। Upstox में  स्टॉक डिलीवरी ब्रोकरेज ₹20 है जो zerodha के मुक़ाबले ज्यादा है लेकिन इंट्राडे में सभी ब्रोकर जितना ब्रोकरेज चार्ज करता है। तेज़ एक्सिक्यूशन, और यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस है जो एक इन्वेस्टर के साथ-साथ ट्रेडर के लिए भी अच्छा प्लेटफॉर्म हैं। 

फ़ीस और ब्रोकरेज चार्जेज़

Service Charges
Trading & Demat Account Opening ₹0
Account Maintenance Charges ₹0
Transaction Type Charges
Equity Delivery ₹20
Equity Intraday ₹20 or 0.05% per executed order
Futures & Options ₹20 per executed order

4- Dhan

Dhan भारत का बहुत तेज़ी से बढ़ने वाले ब्रोकर्स में से एक है। नवम्बर 2021 से शुरू हुआ dhan ब्रोकिंग दिसम्बर 2024 तक 9,32,661 एक्टिव क्लाईंट बना लिए है। जिसका सबसे बड़ा कारण है इसका ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बेहतर होना, इसमे ऑप्शन ट्रेडर को चार्ट पर ही ऑर्डर लगाने और ड्रेग एंड ड्रॉप जैसे अच्छे फीचर्स हैं। जिससे एक ऑप्शन ट्रेडर के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म बन जाता है। करेंसी और बॉन्ड को छोड़ दें तो इसमें भी हम सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते है।

फ़ीस और ब्रोकरेज चार्जेज़

Service Charges
Trading & Demat Account Opening ₹0
Account Maintenance Charges ₹0
Transaction Type Charges
Equity Delivery ₹0
Equity Intraday ₹20 or 0.03% per executed order
Futures & Options ₹20 per executed order

5- Fyers

साल 2015 में लॉंच हुये Fyers ने दिसम्बर 2024 तक 2,47,647 एक्टिव क्लाईंट जोड़ लिए है। ये भी dhan की तरह ही ऑप्शन ट्रेडिंग और स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के लिए अच्छा ब्रोकर माना जाता है। इसमे दूसरे ब्रोकर्स के मुक़ाबले ज़्यादा एडवांस्ड फीचर्स हैं।

इसमे भी हम चार्ट पर ही ऑर्डर लगा सकते है और साथ ही अपना प्रॉफ़िट और लॉस भी चार्ट पर ही देख सकते है। जिससे एक ट्रेडर को ट्रेड मैनेज करने में आसानी हो जाती है। Fyers भी सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने की सुविधा देता है। इसलिए एक ट्रेडर और इन्वेस्टर दोनों के लिए यह Broker काफी अच्छा हो सकता है।

फ़ीस और ब्रोकरेज चार्जेज़

Service Charges
Trading & Demat Account Opening ₹0
Account Maintenance Charges ₹0
Transaction Type Charges
Equity Delivery ₹0
Equity Intraday ₹20 or 0.03% per executed order
Futures & Options ₹20 per executed order

बेस्ट 5 फुल-सर्विस ब्रोकर- Best 5 Full Service Stock broker in India 

1- Angel One

Angel One एक भरोसेमंद भारतीय फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर(Stock Broker) है, जिसकी शुरुआत 1996 में हुई थी। दिसम्बर 2024 तक Angle One के पास 77,54,030 एक्टिव क्लाईंट बेस है। यह ब्रोकर इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग के लिए बेहतर सुविधाएं देता है।

हम स्टॉक ,फ़्यूचर एंड ऑप्शन ,  कमोडिटी , ईटीएफ़ , बॉन्ड सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट कर सकते है। फुल सर्विस ब्रोकर होने के वजह से ये हमें ट्रेडिंग के साथ-साथ म्यूचुअल फंड्स, IPO और निवेश सलाह जैसी सुविधाएँ भी देती है।

फ़ीस और ब्रोकरेज चार्जेज़

Service Charges
Trading & Demat Account Opening ₹0
Account Maintenance Charges ₹240
Transaction Type Charges
Equity Delivery ₹0
Equity Intraday ₹20 or 0.03% per executed order
Futures & Options ₹20 per executed order

2- ICICI Direct

ICICI Securities Limited भारत में प्रसिद्ध ICICI ग्रुप का  हिस्सा है।  ICICI Securities Limited का ही एक पार्ट है ICICI Direct ब्रोकिंग। जिससे ICICI Direct एक भरोसेमंद Stock Broker बन जाता है। इसमे भी हम सभी सेगमेंट जैसे स्टॉक ,फ़्यूचर एंड ऑप्शन ,  कमोडिटी , ईटीएफ़ और बॉन्ड में इन्वेस्ट और ट्रेड कर सकते है। ये साथ ही रिसर्च रिपोर्ट , ट्रेडिंग काल्स आदि सुविधाए भी देता है। लेकिन अकाउंट मैंटेनेंस चार्ज और ब्रोकर्स के मुक़ाबले काफी ज्यादा हैं।

फ़ीस और ब्रोकरेज चार्जेज़

Service Charges
Trading & Demat Account Opening ₹0
Account Maintenance Charges ₹700

ICICI direct में कई तरह के ब्रोकरेज प्लान हैं जिनके अलग अलग ब्रोकरेज चार्जेज़ हैं। इन्हें पूरी तरह जानने के लिए   ICICI direct brokerage-fees-and-charges पर जायें।

3- HDFC Securities

HDFC Securities भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का हिस्सा है। इसे साल 2000 में शुरू किया गया था जिससे ये भरोसेमंद फुल सर्विस ब्रोकर्स में से एक माना जाता है। स्टॉक ,म्यूचुअल फ़ंड , फ़्यूचर एंड ऑप्शन , करेंसी ,  कमोडिटी , ईटीएफ़ और बॉन्ड सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट के साथ मे रिसर्च रिपोर्ट और ट्रेडिंग कॉल की भी सुविधा है।

फ़ीस और ब्रोकरेज चार्जेज़ – HDFC Securities में हम बिना शुल्क के ट्रेडिंग और डिमेट अकाउंट खुलवा सकते है। लेकिन ब्रोकरेज चार्जेज़ के लिए अलग-अलग प्लान मौजूद है। जिन्हें हम Finology Select में और HDFC Securites  की आधिकारिक वैबसाइट पर देख सकते है।

4- Kotak Securities

Kotak Securities Limited भारत के Kotak Mahindra Bank की सहायक कंपनी है। जो फुल सर्विस ब्रोकिंग में बेहतर सेवाएँ देती है। सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट की सुविधा के साथ-साथ , पोर्टफोलियो मैंजमेंट, सलाहकार सेवाएँ, रिसर्च आदि सुविधाएं प्रदान करती है।

फ़ीस और ब्रोकरेज चार्जेज़

Service Charges
Trading & Demat Account Opening ₹0
Account Maintenance Charges ₹0
Transaction Type Charges
Equity Delivery ₹0.20%
Equity Intraday ₹10 per order
Futures & Options ₹10 per order

5- Motilal Oswal

Motilal Oswal Financial Services Limited एक भरोसेमंद फुल सर्विस ब्रोकिंग कंपनी है। जो सभी ब्रोकर्स की तरह स्टॉक स्टॉक ,म्यूचुअल फ़ंड , फ़्यूचर एंड ऑप्शन , करेंसी ,  कमोडिटी , ईटीएफ़ और बॉन्ड सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट की सुविधा देता है।

otilal Oswal पोर्टफोलियो मैंजमेंट, सलाहकार सेवाएँ, रिसर्च आदि सर्विसेस भी अपने क्लाइंट को देता है। दिसम्बर 2024 तक Motilal Oswal के 10,30,406 एक्टिव क्लाइंट हैं।

फ़ीस और ब्रोकरेज चार्जेज़

Service Charges
Trading & Demat Account Opening ₹0
Account Maintenance Charges ₹199 per annum
Transaction Type Charges
Equity Delivery ₹0.20%
Equity Intraday ₹0.02% on oder value
Equity Futures ₹0.02% on oder value
Equity Options ₹20 per order

 

Also Read: Best Stock Market Tips for Beginners: 15 स्टॉक मार्केट टिप्स

निष्कर्ष – Conclusion of “Which is the Best Stock Broker in India”

स्टॉक मार्केट में सफल होने के लिए ज्ञान के साथ-साथ एक अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का होना भी बहुत जरूरी होता है। जब ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अच्छा होगा तभी हम स्टॉक मार्केट में बेहतर तरीके से ट्रेड कर पाएंगे।

एक अच्छे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म वही होता है जो इस्तेमाल करने में आसान हो और फास्ट ऑर्डर प्लेसमेंट की सुविधा देता हो। वही इनवेस्टमेंट के लिए बेहतर रिसर्च की सुविधा हो जिसके लिए फुल सर्विस ब्रोकर अच्छी पसंद हो सकते है।

एक अच्छे ब्रोकर में ब्रोकरेज चार्जेज कम हों और ग्राहक सेवा केंद्र की अच्छी सुविधा होनी जरूरी है। इसलिए अपने ब्रोकर को चुनते समय अच्छे से रिसर्च करें फिर अपना ट्रेडिंग और डिमेट अकाउंट ओपेन करें। 

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने 10 best Stock Broker in India के बारे में जाना है, ये सभी भरोसेमंद ब्रोकर हैं लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से सभी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर आप इनमें से किसी पर भी खाता खोल सकते हैं। 

Show 6 Comments

6 Comments

  1. Finding the best stock broker in India really depends on what you need as an investor. Some brokers offer low charges, while others provide better research tools or user-friendly platforms. I personally liked how Compare Broker Online made it easy to compare everything in one place. It saves time and helps you pick the broker that fits your trading style. Whether you’re new or experienced, checking all features before choosing is smart. I’d recommend doing a quick comparison before opening an account.

  2. Finding the best stock broker in India really depends on your investment goals and trading style. Some brokers offer low brokerage, while others provide strong research and support. Platforms like Zerodha, Upstox, and ICICI Direct are popular choices for their unique features. It’s always a good idea to compare fees, usability, and services before picking one. A reliable broker can make your stock market journey smoother and more profitable.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *