what is Stock market in hindi and basics of stock market

What is Stock Market in Hindi : स्टॉक मार्केट क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में।

स्टॉक मार्केट (What is Stock Market in hindi ) क्या है? स्टॉक मार्केट में लोग पैसे कैसे कमाते है? क्या मैं भी स्टॉक मार्केट सीख सकता हूँ? अगर आपके मन में भी ये सवाल हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है। आज हम बिलकुल सरल भाषा में समझेंगे कि स्टॉक मार्केट (शेयर बाज़ार ) क्या है? और यह कैसे काम करता है?

स्टॉक मार्केट क्या है? (What is Stock Market in hindi)

स्टॉक मार्केट  को हम ऐसे समझ सकते हैं कि “Stock Market  एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के शेयर (हिस्सेदारी) खरीदे और बेचे जाते हैं। यहाँ शेयर खरीदने का मतलब है कि हमने शेयर खरीदकर उस कंपनी में कुछ हिस्सेदारी खरीदी है।”

चलिये एक आपका ही उदाहरण देकर समझते है, मान लीजिए आपकी एक XYZ नाम की कार बनाने वाली कंपनी है। अभी आपका बिज़नेस कुछ शहर तक ही है। अब आप अपनी कंपनी के बिज़नेस को पूरे देश मे ले जाना चाहते हैं, अब इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पूंजी (पैसों) की जरूरत है।

अब आप पैसों के लिए बैंक से लोन ले सकते है, लेकिन उस पर आपको ब्याज देना होगा। दूसरा आप किसी बड़े निवेशक (Venture Capitalist या  Angel Investor ) के पास जा सकते है जो आपकी कंपनी में निवेश के बदले कुछ हिस्सेदारी (शेयर) लेंगे।

लेकिन यदि आपकी कंपनी को बहुत ही ज्यादा पूंजी की जरूरत है तो आपको कई सारे निवेशको की आवश्यकता होगी, जो आपकी कंपनी मे निवेश करे और बदले में कंपनी की कुछ हिस्सेदारी (शेयर) ले।

अब आपकी कंपनी को कुछ हिस्सेदारी (शेयर ) बेचनी है और निवेशको को कंपनी में हिस्सेदारी (शेयर) खरीद कर निवेश करना है। कंपनी और निवेशक को इस खरीद और बिक्री के लिए एक बाज़ार (Market) की आवश्यकता पड़ती है इसे ही हम स्टॉक मार्केट  या शेयर बाज़ार कहते है। इस बाज़ार पर कंपनियाँ कुछ हिस्सेदारी (शेयर) बेच कर पूंजी (पैसा) जुटा लेती है और निवेशक को कंपनी मे निवेश करने का अवसर मिलता है।

स्टॉक मार्केट काम कैसे करता है? (How does the stock market work in hindi?)

stock market charts image created by AI
AI Image

अब हम इतना तो अभी के उदाहरण से समझ गए है कि स्टॉक मार्केट वह बाज़ार है जहा कंपनियों के शेयरों कि खरीद और बिक्री होती है। अब हम समझते है कि यह काम कैसे करता है

स्टॉक मार्केट  दो तरह के बाज़ार में काम करता है प्राइमरी मार्केट और सेकेंडरी मार्केट

प्राइमरी मार्केट(Primary Market)- इस बाज़ार में कंपनी पहली बार निवेशकों के लिए शेयर जारी करती हैं जिन्हें निवेशक सीधे खरीदते हैं। यहाँ पर कंपनियों को पूंजी मिल जाती है, और निवेशकों को कंपनी की हिस्सेदारी(शेयर)। इसे IPO (Initial Public Offering) कहते हैं।

आपने आमतोर पर सुना होगा की कोई कंपनी IPO ला रही है। इसका मतलब यही है की वो पहली बार बाज़ार मे अपने शेयर बेच कर  पूंजी प्राप्त करने आई है। यह पहली बार की खरीद और बिक्री प्राइमरी मार्केट में ही होती है।

सेकेंडरी मार्केट (Secondary Market) –  अब आप एक निवेशक है जिन्होने IPO के दौरान कंपनी के शेयर खरीदे थे। अब आप ये शेयर किसी और को बेचना चाहते है, तो सेकेंडरी मार्केट यही है जहां पर निवेशक आपस में शेयरों को खरीदते और बेचते हैं।

भारत में BSE(बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) इसी का हिस्सा हैं। यहाँ पर शेयरों की कीमत, मांग (Demand) और आपूर्ति (Supply) पर निर्भर करती है। जब कंपनी अच्छा बिज़नेस करती है अच्छी ग्रोथ दिखाती है तो उसके शेयर की Demand ज्यादा होगी और शेयर की कीमत बढ़ेगी। जिससे निवेशक को निवेश पर अच्छा मुनाफा होगा। ठीक अगर कंपनी का  प्रदर्शन या आर्थिक स्थिति खराब रही तो शेयर की कीमतें गिर सकती हैं और निवेशक को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

 

स्टॉक मार्केट के फायदे (Benefits of Stock Market in hindi)

स्टॉक मार्केट(Stock Market) एक ऐसा बाजार है जहां कंपनियों, निवेशक और देश, सभी को फायदा होता है समझते हैं कैसे?

कंपनियों को फायदा

  • कंपनियां बिना लोन के बिना किसी ब्याज के सिर्फ शेयर बेचकर पूंजी इकट्ठा करती हैं। जिससे कंपनी अब अपने बिज़नेस को आगे बड़ा सकती है।
  • शेयर मार्केट में जो भी लिस्टेड कंपनियां होती है उन पर लोग ज्यादा भरोसा करते हैं, जिससे कंपनी बिजनेस बढ़ता है।

निवेशकों को फायदा

  • अब सबसे जरूरी बात कि हमें एक निवेशक के रूप में क्या फायदा। आमतोर पर स्टॉक मार्केट मे शेयर खरीदकर हम निवेशक शेयर की कीमत बढ़ने पर मुनाफा कमाते हैं। और कुछ कंपनियां मुनाफे का हिस्सा (लाभांश) भी देती हैं। जिसे हमे Dividend बोलते है।
  • जब कोई भी निवेशक शेयर खरीदता है तो वह कंपनी में उतने शेयर का मालिक बन जाता है।

देश की अर्थव्यवस्था को फायदा

  • कंपनियां  पूंजी लेकर अपने बिजनेस का विस्तार करती हैं जिससे नए रोजगार बनते हैं।
  • कंपनी के विस्तार से उद्योग बढ़ते हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।
  • विदेशी निवेशक भारतीय कंपनियों में पैसा लगाते हैं, जिससे देश को डॉलर-यूरो जैसी करेंसी मिलती है।

स्टॉक मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां कंपनियां, निवेशक और देश सभी जीतते हैं। लेकिन Stock Market kya hota hai यह सीखकर और समझदारी से निवेश करके तभी इसका हम फायदा उठा सकते हैं।

 

स्टॉक मार्केट के प्रमुख घटक ( Key Components of Stock Market in hindi)

स्टॉक मार्केट (Stock Market) में वैसे तो बहुत सारी चीजे सीखने-समझने को हैं, पर कुछ महत्वपूर्ण Stock market components  है जो एक नए निवेशक को जानना ही चाहिए-

  • स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchanges)आपने NSE और BSE नाम तो सुने ही होंगे, ये दोनो भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है, ये वे संस्थाएं हैं जो शेयरों की खरीद-बिक्री को नियंत्रित करती हैं। हमे जिस भी कंपनी के शेयर खरीदने हो तो हमारे ऑर्डर एक्सचेंज को जाते है, जहां एक्सचेंज हमारे शेयर के लिए दूसरे निवेशक को खोजता है जो शेयर बेचना चाहता है। इस तरह एक ट्रेड पूरा होता है।
NSE and BSE combined image
Image – goodreturns
  • स्टॉक इंडेक्स (Stock Indices)आपने अकसर सुना होगा Nifty आज 100 पॉइंट बड़ा या Sensex 200 पॉइंट ऊपर जाके बंद हुआ। ये दोनों ही स्टॉक इंडेक्स (Stock Indices) हैं, Nifty50 जो की NSE का इंडेक्स है जिसमे 50 बड़ी कंपनियां शामिल है तो वही Sensex इंडेक्स BSE के 30 स्टॉक्स का इंडेक्स है।

ये इंडेक्स हमे ये अनुमान लगाने मे मदद करते हैं कि शेयर बाजार का प्रदर्शन कैसा है। जब इंडेक्स में बड़त होती है तो इसका मतलब है बाज़ार मजबूत (bullish) है, और जब कमी देखी जाती है तो बाज़ार कमजोर (bearish) माना जाता है। निवेशक इन्हें देखकर बाजार का रुझान समझते हैं और फैसले लेते हैं। इसी प्रकार से और भी इंडेक्स होते है जो खास सेक्टर (जैसे बैंक, IT) को भी ट्रैक करते हैं।

  • SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) SEBI भारत के शेयर बाजार का नियामक(Regulator) है। SEBI निवेशकों के हितों की सुरक्षा, शेयर बाजार के नियम और धोखाधड़ी रोकने का काम करता है। यह कंपनियों, ब्रोकर्स, म्यूचुअल फंड्स के लिए नियम बनाता है, जिससे बाजार पारदर्शी और विश्वसनीय बना रहे। SEBI की मौजूदगी निवेशकों को सुरक्षा का भरोसा देती है और बाजार को स्थिर रखने में मदद करती है।
  • ब्रोकर (Brokers )- जब भी हमे किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने हों तो हम सीधे एक्सेचेंज के पास जाके नहीं खरीद और बेच सकते है, इसके लिए होते है ब्रोकर। ब्रोकर वो है जो हमारे लिए शेयर खरीदता और बेचता है। माना मुझे किसी कंपनी के शेयर खरीदने है तो मे ब्रोकर को अपना ऑर्डर दूंगा और ब्रोकर एक्सेचेंज के पास जाके मेरे लिए ऑर्डर लगा देगा। अब यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल ही होती है। Zerodha या Groww और  Angelone ये कुछ ब्रोकर के नाम है जो आपने अकसर सुने ही होंगे।
  • डीमैट अकाउंट(Demat Account)- अब एक और महत्वपूर्ण चीज़ है डिमैट अकाउंट। इसे हम अपनी शेयरों की डिजिटल तिजोरी समझ लीजिये है। जब भी हम कोई शेयर खरीदते है तो वो सारे शेयर इसी अकाउंट में सेव होते हैं। पहले के ज़माने में शेयर कागज़ पर होते थे, जो खोने या फटने का डर रहता था। अब डीमैट अकाउंट से सब कुछ डिजिटल, तेज़ और सुरक्षित है। ब्रोकर और डीमैट अकाउंट दोनों को SEBI (सेबी) मॉनिटर करती है, ताकि हमारे  शेयर्स सुरक्षित  रहे।

 

Also read: What is Trading? ट्रेडिंग क्या है? ट्रेडिंग में सफल कैसे बने, पूरी जानकारी

निष्कर्ष (Conclusion of  What is Stock Market in hindi)

स्टॉक मार्केट (Stock Market) एक बड़ा और रोमांचक बाजार है, लेकिन इसमें निवेश से पहले जानकारी जुटाना जरूरी है। छोटे निवेश से शुरुआत करें, और समझदारी से फैसले लें। यह आपके पैसे को बढ़ाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

इस ब्लॉग मे हमने  Basics of Stock Market को समझा है। जैसे स्टॉक मार्केट क्या है? यह कैसे काम करता है। नए लोगों  को इन बेसिक बातों को स्टॉक मार्केट मे काम शुरू करने से पहले जरूर जानने चाहिए। लेकिन स्टॉक मार्केट बहुत बड़ी जगह है जिसको अच्छे से समझना और सीखना बेहद जरूरी है। बिना सीखे-समझे स्टॉक मार्केट में काम करना बहुत जोखिम का काम हो सकता है।

यदि आपको ये जानकारी पसंद आयी हो या कोई सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर जरूर बताऐ। 

 

“Disclaimer: स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग में जोखिम होता है, और इसमें पैसे का नुकसान भी हो सकता है। यह जानकारी सिर्फ सीखने उद्देश्य (Education Purpose Only) के लिए दी जा रही है, इसे निवेश की सलाह न समझें। कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करें या अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।”

Show 9 Comments

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *