best Stock Market Tips for Beginners feature image

Best Stock Market Tips for Beginners: 15 स्टॉक मार्केट टिप्स

शेयर मार्केट में नए हैं? तो जानिए कुछ बेहतरीन स्टॉक मार्केट टिप्स (Stock Market Tips for Beginners in Hindi) जो आपको स्टॉक मार्केट में सही ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने में मदद करेंगे। शुरुआत से लेकर एडवांस तक सबकुछ विस्तार से समझें।

Table of Contents

अक्सर हम स्टॉक मार्केट में किसी से सुनकर या सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब , इंस्टाग्राम आदि जगह से प्रभावित होकर आते है। दूसरे लोगो के बड़े – बड़े प्रॉफ़िट के वाले वीडियो और स्क्रीनशॉट को देखकर हम बिना सोचे समझे स्टॉक मार्केट में कूद जाते है। जिससे नुकसान के अलावा हमें कुछ हाथ नहीं लगता। और फिर कहते है की स्टॉक मार्केट जुआ है और यहाँ सिर्फ नुकसान होता है।

अगर हमें सही में स्टॉक मार्केट में कामयाब होना है और मुनाफा कमाना है तो हमें स्टॉक मार्केट में किस तरह से काम शुरू करना चाहिए इस आर्टिकल में  इसी के बारे में कुछ बेहतरीन टिप्स जानेंगे जिनको एक नए ट्रैडर को तो जानना ही चाहिए।

1. स्टॉक मार्केट के बेसिक जाने और समझें

पहली Stock Market Tips for Beginners यही है कि किसी से सुनकर या दूसरे के प्रोफिट्स देख कर डाइरैक्ट मार्केट में ट्रेड करने नहीं लग जाना है। किसी भी जगह जहां हमारी मेहनत का पैसा लगना हो उस चीज़ को पहले अच्छे से जानना और समझना बेहद जरूरी है। ठीक स्टॉक मार्केट में ट्रेड या इन्वेस्ट करने से पहले इसके बारे में कुछ बेसिक चीजों के बारे में हमें जानना चाहिए:

Stock Market Tips for Beginners post image

स्टॉक मार्केट क्या है:

स्टॉक मार्केट (Stock Market) एक ऐसी जगह है जहां कंपनियों के शेयर (हिस्सेदारी) खरीदे और बेचे जाते हैं। जब हम किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं, तो हम उसके कंपनी के कुछ हिस्से हिस्सेदार बन जाते हैं। जब कंपनी मुनाफा कमाती है, तो हमें भी मुनाफा होता है या शेयर की कीमत बढ़ने पर हम अपने शेयर को बड़े हुये प्राइस पर बेच कर मुनाफा कमाते हैं।

स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है:

स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक कंपनी अपने विस्तार के लिए या किसी प्रोजेक्ट के लिए पैसे  जुटाने के लिए आती है। जब किसी भी कंपनी को बहुत बड़ा कैपिटल चाहिए होता है तो वो स्टॉक मार्केट में अपने कुछ शेयर मतलब हिस्सदारी बेच कर बदले में जरूरी पैसे जुटा लेती है और कंपनी की ग्रोथ के लिए काम करना शुरू कर देती है।

कंपनी के इन शेयरों को बड़े इन्वेस्टर से लेकर आम लोग भी खरीद सकते है। इन्हे खरीद कर एक आम इंसान जिसे हम रीटेल ट्रैडर या इन्वेस्टर कहते है , उसे भी कंपनी में निवेश करने का मौका मिलता है और कंपनी की ग्रोथ से वो भी मुनाफा कमाते है।

स्टॉक मार्केट में IPO क्या है:

एक कंपनी जब पहली बार स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अपनी कंपनी के शेयर बेचने आती है तो इस पूरी प्रोसैस को IPO (Initial Public Offering) कहते है। इसमें हम किसी भी कंपनी के शुरुआती हिस्सेदार बनते है। हम IPO में शेयर के बदले कंपनी को पैसे देते है। ये प्रोसैस प्राइमरी मार्केट में होती है।

इसके बाद अगर हमें IPO में खरीदे गए शेयरों को बेचना हो तो उसके लिए हमें सेकेन्डरी मार्केट में जाना होगा। जहां हम इन शेयरों को किसी दूसरे खरीददार के साथ ट्रेड करके बेच सकते है। यहाँ वो लोग भी शेयर खरीद सकते हैं जिन्होने IPO के दौरान नहीं खरीदे हों। इस मार्केट में हम सारे निवेशक आपस में शेयर खरीदते और बेचते है। NSE और BSE सेकेन्डरी मार्केट का ही हिस्सा है।

स्टॉक मार्केट के प्रमुख घटक

स्टॉक मार्केट में कुछ महत्वपूर्ण कॉम्पोनेंट हैं जिन्हें शुरुआत करने से पहले जानना चाहिए।

  • NSE और BSE :  ये दोनो भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है, ये वे संस्थाएं हैं जो हमारे शेयरों की खरीद-बिक्री को नियंत्रित करती हैं। जब हम किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते हैं हमारे ऑर्डर एक्सचेंज को जाते है, जहां एक्सचेंज हमारे शेयर के लिए दूसरे निवेशक को खोजता है जो हमारे शेयर को खरीदना चाहता हों। जिससे एक ट्रेड पूरा होता है।
  • SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड)  हम अकसर  SEBI का नाम सुनते रहते है। SEBI वो है जो  कायदे कानून बनाकर पूरे स्टॉक मार्केट को रेगुलेट करता है। शेयर बाजार में निवेशक के लिए  नियम बनाने से लेकर धोखाधड़ी को रोकना और कंपनियों, ब्रोकर्स, म्यूचुअल फंड्स के लिए नियम तय करना भी SEBI  ही करती है।
  • स्टॉक इंडेक्स (Stock Indices)Nifty 50 और Sensex आपने अकसर सुना ही होगा। ये स्टॉक इंडेक्स है Nifty50 जो की NSE का इंडेक्स है जिसमे 50 बड़ी कंपनियां शामिल है तो वही Sensex इंडेक्स BSE के 30 स्टॉक्स का इंडेक्स है। ये इंडेक्स हमे ये अनुमान लगाने मे मदद करते हैं कि पूरे मार्केट का प्रदर्शन कैसा है।
  • ब्रोकर(Brokers)-  एक ब्रोकर(Broker) ही है जिसके जरिये हम स्टॉक मार्केट में शेयर खरीद और बेच सकते हैं। ब्रोकर ही हमें ट्रेडिंग और डीमेट खाता प्रोवाइड करवाता है। और साथ ही जब हम कोई भी शेयर खरीदने और बेचने के लिए ऑर्डर लगाते है तो ब्रोकर ही एक्स्चेंज के पास जाके हमारे लिए खरीद और बिक्री करता है।   Zerodha या Groww और  Angelone ये कुछ ब्रोकर के नाम है जो आपने अकसर सुने ही होंगे।

 

  • डीमैट अकाउंट(Demat Account)- डिमैट अकाउंट वो खाता है  जहां हम अपने लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए शेयर को स्टोर करके रखते है। इसे हम शेयरों की डिजिटल तिजोरी समझ सकते है। जब भी हम कोई शेयर खरीदते है तो वो सारे शेयर इसी अकाउंट में सेव होते हैं।

ये कुछ स्टॉक मार्केट (Stock Market) की बेसिक चीज़ें हैं जो स्टॉक मार्केट में आने से पहले एक नये ट्रेडर को जानने ही चाहिए। इन सभी को अच्छे से समझने के लिए किताबें पढ़ें , यूट्यूब वीडियोज़ देखे , ब्लोगस पढ़ें। सबसे पहली Best stock market tips for beginners यही है की वो शुरुआत करने से पहले बेसिक को सीखे। 

Also Read: What is Stock Market in Hindi : स्टॉक मार्केट क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में।

2. ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग : शुरूआत में क्या करें 

जब हम स्टॉक मार्केट (Stock Market) के बेसिक को समझ लेते है। तो हमें ये तय करना है कि हमें शुरू में  ट्रेडिंग करनी है या इन्वेस्टिंग। पहले ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग को समझ लेते है:

ट्रेडिंग (Trading) : ट्रेडिंग का यहाँ मतलब है कुछ समय के लिए किसी स्टॉक में खरीदना और बेचना। जिसमे इंट्राडे ट्रेडिंग , स्केलपिंग और स्विंग ट्रेडिंग शामिल है। ये सभी ट्रेडिंग तरीको में हम शेयर को कुछ समय के लिए ही खरीदते और बेचते है। थोड़े से समय के अंदर स्टॉक में होने वाले छोटे मूवमेंट में ही मुनाफा कमाने की कोशिश करते है।

ट्रेडिंग का ये फायदा है की हम कम समय में अच्छा मुनाफा बना लेते है। इंट्राडे ट्रेडिंग और स्केलपिंग ट्रेडिंग तो एक ही दिन के अंदर खरीदना और बेचना होता है वहीं स्विंग ट्रेडिंग में कुछ दिन से लेकर कुछ हफ्तों तक का समय देना होता है

ट्रेडिंग के नुकसान की बात करें तो कम समय होने की वजह से जल्दी-जल्दी निर्णय लेने होते है जिससे ये बहुत ज्यादा रिस्की हो जाती है।  खासकर इंट्राडे ट्रेडिंग और  स्केलपिंग  ट्रेडिंग।

इन्वेस्टिंग : इन्वेस्टिंग वो है जब हम किसी स्टॉक को लंबे समय के लिए खरीद कर रखते है। 1 साल से लेकर 10 साल से भी ज्यादा समय तक। इन्वेस्टिंग वेल्थ बनाने के लक्ष्य के साथ की जाती है और लंबे समय तक बने रहने से अच्छा मुनाफा किया जा सकता है।

इन्वेस्टिंग में समय ज्यादा होता है जिससे मार्केट के उतार-चड़ाव का एक इन्वेस्टर पर ज्यादा असर नहीं होता है। और इन्वेस्टिंग में रिस्क ट्रेडिंग के मुक़ाबले बहुत कम होता है।

इन्वेस्टिंग में सही से एनालिसिस करना बहुत जरूरी है अगर गलत कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया तो समय और पैसे दोनों का नुकसान होने की संभावना रहती है। फंडामैंटल एनालिसिस करना सबसे महत्वपूर्ण होता है। जिसके लिए ज्यादा समय लगता है।

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करनी है या इन्वेस्टिंग ये आप पर निर्भर करता है। ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग को समझना और फायदे-नुकसान जानना जरूरी है। दोनों को करने के तरीके , दोनों की एनालिसिस और दोनों में रिस्क फेक्टर अलग अलग होते है। दोनों के लिए कैपिटल अलग अलग होते है इसलिए अच्छे से सीख-समझ कर तय करे।

3. टेक्निकल और फंडामैंटल एनालिसिस करना सीखें

हमें मार्केट में ट्रेडिंग करनी हो चाहे इन्वेस्टिंग दोनों के लिए  स्टॉक का एनालिसिस करना ही सबसे ज्यादा जरूरी होता है। स्टॉक मार्केट में हम दो तरह से एनालिसिस करते है टेक्निकल एनालिसिस और फंडामैंटल एनालिसिस।

टेक्निकल एनालिसिस (Technical Analysis) : टेक्निकल एनालिसिस का सबसे ज्यादा उपयोग शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में किया जाता है। जब हम इंट्राडे ट्रेडिंग , स्केलपिंग और स्विंग ट्रेडिंग करते है तो स्टॉक का हम टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद ही ट्रेड लेते है।

टेक्निकल एनालिसिस में हम चार्ट , चार्ट पैटर्न , ट्रेंड , ट्रेंडलाइन , वॉल्यूम और इंडिकेटर की मदद से एनालिसिस करते हैं जिससे स्टॉक में सही एंट्री, एक्ज़िट , स्टॉप लॉस , प्रॉफ़िट को पहले से ही तय कर पाते है। एक ट्रेडर का टेक्निकल एनालिसिस का सही नॉलेज होना बहुत जरूरी है।

लेकिन जब स्विंग ट्रेडिंग की बात करे तो वह कुछ हद तक फंडामैंटल एनालिसिस की भी जरूरत पढ़ सकती है।

फंडामैंटल एनालिसिस(Fundamental Analysis): जब हमें किसी स्टॉक में इन्वेस्टिंग करनी हो मतलब लंबे समय तक स्टॉक को खरीद कर रखना हो तो इस स्थिति में हमें कंपनी का फंडामैंटल एनालिसिस करना होता है।

फंडामैंटल एनालिसिस करते समय हमें एक कंपनी के बारे में बारीकी से जानना होता है कंपनी क्या करती है , उसका मुख्य बिज़नेस क्या है, कंपनी की सालाना ग्रोथ कैसी है, कंपनी की कमाई कितनी है , कंपनी पर कर्ज़ कितना है, कंपनी का मेनेजमेंट कैसा है

अभी कंपनी का प्राइस सस्ता है या महंगा है। इस सभी की जानकारी लेने के लिए हम फंडामैंटल एनालिसिस करते है। अगर हमें इन्वेस्टिंग करनी हो तो फंडामैंटल एनालिसिस करना आना ही चाहिए।

4. रिस्क मेनेजमेंट सीखें

स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अगर हमें लंबे समय तक टिके रहना है तो रिस्क मेनेजमेंट(Risk Management) को सीखना और उसे अपनी ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग अप्लाई करना बेहद जरूरी होता है। बिना रिस्क मेनेजमेंट के हम कुछ ही समय में अपना पूरा का पूरा कैपिटल मार्केट में गवा सकते है। जो की 90% लोगों के साथ होता है।

रिस्क मैनेजमेंट का सरल मतलब है ” जब भी हम मार्केट में इनवेस्टमेंट या ट्रेडिंग करें तो हमें होने वाले रिस्क को पहचानना और उसको कम करना आना चाहिए। जिसके लिए हम रिस्क मेनेजमेंट के कुछ तरीको को अपनाते है जैसे किसी भी ट्रेड में एक स्टॉप लॉस होना जरूरी है।

एक ट्रेड में कितना रिस्क लेना है ये तय करना , अगर ट्रेडिंग कर रहे है तो एक दिन में कितना रिस्क लेना है ये तय करना। अपने कैपिटल का कितना प्रतिशत रिस्क लेना है ये तय करना।

इन सभी को ट्रेड लेने से पहले ही तय कर लेना एक पूरा रिस्क मेनेजमेंट हो जाता है। रिस्क मेनेजमेंट हमें बड़े लॉस होने से बचाता है और लंबे टाइम तक बने रहने के लिए हमारे कैपिटल को बचा के रखता है।

5. छोटे कैपिटल से शुरुआत करें।

जब हम स्टॉक मार्केट में बिलकुल नये होते  है तो शुरुआत में हमें सीखने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। न की बड़ा प्रॉफ़िट कमाने पर। अकसर हम दूसरों को देखकर मार्केट में आते ही जल्दी से जल्दी अमीर होने का सोच लेते है। जो कभी होना संभव नहीं है।

इसलिए सीखने के लिए हमेशा छोटे कैपिटल का इस्तेमाल करें। यह भी आपके लिए एक Best stock market tips for beginners हो सकती है। हम ट्रेडिंग करें या इन्वेस्टिंग दोनों को कम कैपिटल में सीखना शुरू करें। एक बार मार्केट की समझ हो जाए और थोड़ा अनुभव हो तो ही अपना कैपिटल को बढ़ाते जाएँ। 

6. डायवर्सिफिकेशन है ज़रूरी

एक इन्वेस्टर के लिए सबसे जरूरी है की वो अपनी इनवेस्टमेंट को एक ही स्टॉक में न लगाए। एक समझदार इन्वेस्टर अपने पैसे को अलग-अलग कंपनियों, सेक्टर्स (IT, FMCG, Healthcare) और ETF  में लगाता  है। इससे ये फायदा होगा की जब एक शेयर या सेक्टर में गिरावट आए तो दूसरा हमारे नुकसान को कवर करेगा। इस तरह एक इन्वेस्टर अपना रिस्क मेनेजमेंट करता है।

7. मार्केट को लॉन्ग-टर्म के लिए सोचें

स्टॉक मार्केट को लोग अकसर जल्दी पैसे कमाने का या जल्दी अमीर बनने की जगह समझते है जो की बिलकुल भी सही नहीं है। स्टॉक मार्केट  “Get Rich Quick” स्कीम नहीं है। इसलिए मार्केट में लंबे समय तक टिके रहने का सोचकर ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करें। जल्दी पैसे कमाने में एक नया ट्रेडर या इन्वेस्टर अपना कैपिटल सारा मार्केट को दे देता है।

8. खुद रिसर्च करें, टिप्स के पीछे न भागें

जब भी एक नया ट्रेडर मार्केट में आता है तो वह खुद सीखने और रिसर्च करने के बजाय दूसरों से टिप्स की उम्मीद करता है। जिससे हमारा फायदा हो न हो लेकिन टिप्स देने वाले का फायदा जरूर होता है। इसलिए खुद सीखें खुद रिसर्च करें। टिप्स के नाम पर होने वाले स्कैम से बचें।

9.  Stop Loss का इस्तेमाल करें

अगर आपको अपना केपिटल बचाना हो तो यह आपके लिए Best stock market tips हो सकती है, जब हम ट्रेडिंग में नये हों तो Stop Loss ऑर्डर का इस्तेमाल करें। यह एक ऑटोमैटिक ऑर्डर होता है जो हमारे शेयर को पहले से तय प्राइस पॉइंट आने पर बेच देता है। हम कई बार मन में स्टॉप लॉस लगाते हैं लेकिन जब अचानक स्टॉक के प्राइस में मूवमेंट हो जाए तो एक बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिए स्टॉप लॉस ऑर्डर को अपने सिस्टम में लगा के रखें न की मन में। ये कैपिटल को बचाने की best stock market tips for beginners होगी। 

10. इमोशन्स को कंट्रोल करें

एक नये ट्रेडर के लिए सबसे मुश्किल होता है खुद के इमोशन्स पर कंट्रोल करना। शेयर की कीमत गिरती है, तो घबराकर बेचने की गलती और इसी तरह, कीमत बढ़ने पर लालच करना। कभी FOMO में जल्दी एंटर कर लेना तो कभी स्टॉप लॉस को आगे पीछे करना। ये  सब गलतियां हमारे इमोशन्स की वजह से होती है। इसलिए अपनी ट्रेडिंग साइकोलॉजी को मजबूत करें। एक प्लान बनाकर उसी पर टिके रहें।

11. गलतियों से सीखें

मार्केट सबसे बड़ा टीचर है। इसलिए अपनी गलतियों से सीखें। शुरुआत में नुकसान होना नॉर्मल है। महत्वपूर्ण यह है कि हम अपनी गलतियों को नोट करें और उन्हें दोबारा न दोहराएं। शुरू में हम बहुत सारी गलतियाँ करते हैं बिना रिसर्च के ट्रेड करना , बिना किसी ट्रेडिंग प्लान के खरीदना और बेचना। किसी की टिप्स पर या न्यूज़ पर ट्रेड करना। कुछ ट्रेड में प्रॉफ़िट हो जाए तो ओवरकोन्फ़िडेंस में गलत निर्णय लेना। ये सब वो गलतियाँ है जो एक नया ट्रेडर शुरुआत में करता है।

12. हमेशा अपडेट रहें

स्टॉक मार्केट में एक छोटी सी भी न्यूज़ मार्केट के सेटीमेंट को बिगाड़ सकती है। इसलिए मार्केट, अर्थव्यवस्था, और ग्लोबल न्यूज़ पर नज़र रखें। कंपनी के नतीजे, सरकार की पॉलिसी (जैसे बजट) और इंडस्ट्री के बारे में अपडेट रहें। इन सभी का असर शेयर की कीमतों पर पड़ता है। खुद को अपडेट रखने के लिए moneycontrol जैसे प्लेटफ़ोर्म का इस्तेमाल कर सकते है।  

13. लोन से दूर रहें

लोगो के बड़े प्रॉफ़िट देख कर नये लोग ये गलती कर देते हैं की बड़े प्रॉफ़िट कमाने के किए लोन लेकर अपना कैपिटल बढ़ाने की कोशिश करते है। कभी भी लोन लेकर या क्रेडिट कार्ड के पैसे से स्टॉक मार्केट में न आयें। स्टॉक मार्केट में रिस्क हमेशा बना रहता है अगर नुकसान हो गया, तो कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाएगा। स्टॉक मार्केट में केवल उतना ही पैसा लगाएं जिसके जाने का हमें दुख न हो। ये इस आर्टिकल (stock market tips for beginners) की सबसे जरूरी टिप्स है। 

14. शुरूआत में फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग से दूर रहें

आजकल फ्यूचर और ऑप्शन (Future and option) ट्रेडिंग का क्रेज़ ज्यादा है लेकिन अगर हम मार्केट में नये हों तो हमें फ्युचर और ऑप्शन ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए। फ्युचर और ऑप्शन ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट की सबसे ज्यादा रिस्की ट्रेडिंग होती है। बिना नॉलेज के और बिना मार्केट अनुभव के इसमें ट्रेडिंग करना हमारे कैपिटल को कुछ ही मिनटों में खाली कर सकता है। इसलिए शुरुआत में फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग से बचें।

15. हमेशा सीखते रहें

स्टॉक मार्केट इतनी बड़ी जगह है की पूरी ज़िंदगी इसमे लगा देंगे तो भी कुछ न कुछ बाकी रह जाएगा। इसलिए थोड़ी नॉलेज होने के बाद ये न समझे की हम सबकुछ सीख गयें हैं। मार्केट में हमेशा सीखते रहने की कोशिश करें।

Also Read: Learn Trading Psychology in Hindi: ट्रेडिंग साइकोलॉजी क्या है और क्यों जरूरी है?

निष्कर्ष (Conclusion of stock market tips for beginners)

स्टॉक मार्केट में सफल होने के लिए नॉलेज, अनुशाशन और समय की ज़रूरत होती है। ये 15 टिप्स अगर एक नया ट्रेडर या इन्वेस्टर सही से कर ले तो उनकी स्टॉक मार्केट की यात्रा में काफी मदद हो सकती है। शुरू कम कैपिटल से सीखने पर ज्यादा ध्यान देना और रिस्क मेनेजमेंट को अच्छे से फॉलो करना एक नए ट्रेडर के लिये फायदेमंद साबित होगा। इस Best stock market tips for beginners ब्लॉग पोस्ट में हमनें बेसिक से लेकर एडवांस तक सभी जरूरी पॉइंट को समझा  है।

उम्मीद है आपको इससे कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं।

 FAQs  

Q1. क्या शेयर मार्केट जुआ है?

नहीं। अगर आप रिसर्च और प्लानिंग के साथ निवेश करें, तो यह एक बेहतरीन इनकम स्रोत बन सकता है।

Q2. शुरुआत में कितने कैपिटल से ट्रेडिंग करना चाहिए?

शुरुआत में कम कैपिटल के साथ ट्रेडिंग करना चाहिए , अनुभव के साथ कैपिटल बढ़ाना चाहिए।

Q3. स्टॉप लॉस ऑर्डर क्या है?

स्टॉप लॉस ऑर्डर वो होता है जो एक तय प्राइस पॉइंट पर आने पर खुद ही हमारी ट्रेड को क्लोज़ कर देता है और हमें बड़े लॉस होने से बचाता है

“Disclaimer: स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग में जोखिम होता है, और इसमें पैसे का नुकसान भी हो सकता है। यह जानकारी सिर्फ सीखने उद्देश्य (Education Purpose Only) के लिए दी जा रही है, इसे निवेश की सलाह न समझें। कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करें या अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।”

Show 1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *