स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग दोनों के लिए हम ज़्यादातर कैंडलस्टिक चार्ट का उपयोग करते है। आज हम Most Powerful Candlestick Patterns को जानेंगे और कैसे Candlestick Patterns को ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में इस्तेमाल कर हम किसी भी एसेट्स(Assets) की प्राइस मूवमेंट को आसानी से समझ सकते हैं?
कैंडलस्टिक क्या है? What is Candlestick?
कैंडलस्टिक एक ऐसा टूल या तरीका है जिसकी मदद से हम किसी भी एसेट्स ( जैसे स्टॉक , डेरेवेटिव, ईटीएफ़ आदि ) के प्राइस मूवमेंट की सारी जानकारी को चार्ट पर आसानी से समझ सकते हैं। एक Candlestick हमें किसी भी एसेट का दिशा , ओपेनिंग प्राइस , क्लोसिंग प्राइस , हाई प्राइस और लो प्राइस को बताती है।
एक कैंडलस्टिक में तीन महत्वपूर्ण फीचर होते है-

- Body- बॉडी किसी भी शेयर प्राइस के ओपेनिंग और क्लोसिंग को दर्शाती है।
- Shadaw – यह एक कैंडलस्टिक के हाई प्राइस और लो प्राइस को बताती है।
- Colour – हम कैंडलस्टिक को दो रंगों में देखते है हरा (Green) और लाल ( Red) । ग्रीन कैंडल का मतलब होता है की शेयर के प्राइस में तेज़ी है और खरीदार ज्यादा एक्टिव हैं, तो वहीं रेड कैंडल बताती है की बिकवाली का प्रेशर ज्यादा है लोग ज्यादा बेचना चाहते हैं।
कैंडलस्टिक चार्ट (Candlestick Chart) टेक्निकल एनालिसिस का एक अहम हिस्सा है। जिसका इस्तेमाल हम प्राइस की मूवमेंट को देखने के लिए करते है। जब शेयर का प्राइस मुव करता है तो चार्ट पर बहुत तरह की कैंडलस्टिक पैटर्न बनते हैं, जिनमें कुछ ऐसी कैंडलस्टिक पैटर्न (Candlestick Patterns) होते है जो हमें आने वाले मूवमेंट की संभावना के बारे में बताते हैं।
चलिये जानते हैं वो कौन से कैंडलस्टिक पैटर्न हैं जिन्हें हम Most Powerful Candlestick Patterns कह सकते है-
10 Most Powerful Candlestick Patterns
Candlestick Patterns कुछ बुल्लिश पैटर्न होते तो कुछ बेयरिश हैं जो हमें शेयर के प्राइस में तेज़ी और गिरावट का इंडिकेशन देते है। जिसमे ट्रेंड रिवर्सल के भी संकेत मिलते हैं। यहाँ हम एक दिन टाइम फ्रेम की कैंडलस्टिक को मान कर चलते है और समझते है कि कैंडलस्टिक पैटर्न हमें क्या जानकारी देती है-
1. Hammer
Hammer एक बुल्लिश कैंडलस्टिक पैटर्न (Candlestick Patterns) है। एक Hemmer में छोटी बॉडी होती है और लंबी shadow होती है। यह कैंडल हमें बताती है कि पूरे दिन में या जिस भी टाइम फ्रेम की कैंडल को देख रहे है, उस कैंडल में शुरू में सेलर प्राइस को नीचे लाने की कोशिश किए , लेकिन बायर्स वापस शेयर प्राइस को ऊपर लेकर आए हैं इससे यह संकेत मिलता है कि बायर ज्यादा डोमिनेंट है और वो प्राइस को अब ऊपर की ओर ले जाने की कोशिश कर रहें है।
जब कोई स्टॉक का प्राइस डाउनट्रेंड में हो और एक Hammer कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो हम ये संभावना जता सकते है कि बायर्स अब ज्यादा एक्टिव हो गए हैं और प्राइस इस लेवल से रिवर्सल दिखा सकता है।
जब स्टॉक का प्राइस Hammer कि बॉडी को क्रॉस कर देता है तो हम यहाँ एंट्री ले सकते है और shadow के नीचे स्टॉप लॉस को लगा सकते हैं।
2. Shooting Star
Shooting Star एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है। यह ठीक उल्टा Hammer की तरह ही होता है, लेकिन यह अपट्रेंड के दौरान बनता है। इसमे भी एक छोटी बॉडी और लंबी Shadow होती है। जब कोई स्टॉक का प्राइस अपट्रेंड में हो और एक Shooting Star कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता है तो उस लेवल से ट्रेंड रिवर्सल की संभावना हो सकती है।
Shooting Star के Candlestick Patterns का लॉजिक यह है की बुल्लिश ट्रेंड में बायर्स प्राइस को ऊपर लेकर गए थे लेकिन अब सेलर ज्यादा एक्टिव हो गए जिससे वो प्राइस गिरने की संभावना ज्यादा हो जाती है।
जब स्टॉक का प्राइस Shooting star की बॉडी के लेवल को क्रॉस कर जाए तो हम वहाँ एंट्री ले सकते हैं और अपना स्टॉप लॉस ठीक Shadow के ऊपर रख सकते है।
3. Bullish Engulfing
Bullish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न नाम से ही तेज़ी को दर्शाता है। यह दो कैंडल से बनता है। जब प्राइज़ के डाउनट्रेंड में एक बड़ी बेयरिश कैंडल के तुरंत बाद एक बुल्लिश कैंडल बनाए और बेयरिश कैंडल को पूरी तरह से ढक लेती है तो एक Bullish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है और यह एक ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है।
Bullish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न के पीछे का लॉजिक सिर्फ इतना है की पहली कैंडल में सेलर आए लेकिन दूसरी ही कैंडल में बायर ने अपनी मजबूती दिखाई और प्राइस को ऊपर ले आए। इससे एक तेज़ी का सेंटिमेंट बन जाता है जिससे प्राइस रिवर्सल की संभावना बन जाती है।
जब प्राइस Bullish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न को क्रॉस कर जाता है तो हम वहाँ बुल्लिश एंट्री बना सकते है और स्टॉप लॉस Bullish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न के नीचे प्लेस कर सकते है।
4. Bearish Engulfing
Bearish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न अपट्रेंड के समय बनता है और ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। यह पैटर्न भी ठीक Bullish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न के समान ही होता है लेकिन इसमें एक बड़ी बुल्लिश कैंडल के बाद एक बड़ी बेयरिश कैंडल बनती है जो बुल्लिश कैंडलको पूरी तरह ढक लेती है तब हम इसे Bearish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न कहते हैं।
Bearish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न के बाद रिवर्सल का लॉजिक यह है की पहले बायर्स ज्यादा मजबूत थे लेकिन बड़ी बेयरिश कैंडल यह बताती है की अब बायर्स को सेलर ने पूरी तरह कमजोर कर दिया है।
Bearish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बाद हम बेयरिश एंट्री ले सकते हैं और पैटर्न के टॉप पर स्टॉप लॉस रख सकते हैं।
5. Morning Star
Morning Star तीन कैंडल से बना एक बुल्लिश Candlestick Patterns होता है। ये डाउनट्रेंड के बाद बनता है और ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। इसमे एक बड़ी बेयरिश कैंडल के बाद एक छोटी बॉडी वाली कैंडल बनती है ये जरूरी नहीं वो बुल्लिश हो या बेयरिश। इस कैंडल को स्टार कहा जाता है। इस दूसरी कैंडल के बाद अगर एक बड़ी बुल्लिश कैंडल बनती है तब यह एक Morning Star कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है।
Morning Star कैंडलस्टिक पैटर्न के बाद ट्रेंड रिवर्सल की संभावना होती है इसका लॉजिक यह है की पहले डाउनट्रेंड में सेलर पूरी तरह कंट्रोल में थे लेकिन वो प्राइस को और नीचे नही ले जा पाये और स्टार कैंडल के बाद बनी बड़ी बुल्लिश कैंडल में बायर्स ने पूरी तरह कंट्रोल अपने पास ले लिया है।
Morning Star कैंडलस्टिक पैटर्न के ऊपर प्राइस जाते ही हम बुल्लिश एंट्री बना सकते है और पैटर्न के लो लेवल पर स्टॉप लॉस रख सकते है।
6. Evening Star
Evening Star कैंडलस्टिक पैटर्न Morning Star जैसा ही है लेकिन यह एक बेयरिश पैटर्न है। जब एकअपट्रेंड के दौरान प्राइस एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाए उसके बाद एक छोटी बॉडी वाली कैंडल , जिसे हम स्टार की तरह मान सकते है और ठीक उसके बाद एक बड़ी बेयरिश कैंडल बने, तब यह एक Evening Star कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है।
Evening Star Candlestick Patterns का लॉजिक सिम्पल है की पहले बायर्स पूरी तरह कंट्रोल में थे और प्राइस को ऊपर ले जा रहे थे लेकिन Evening Star पैटर्न बनते ही हम कह सकते है की अब बायर्स से कंट्रोल छूट रहा है और सेलर ज्यादा पकड़ बना रहे है। इससे एक ट्रेंड रिवर्सल की संभावना की तरह देखा जाता है।
Evening Star कैंडलस्टिक पैटर्न के ब्रेक होते ही हम बेयरिश एंट्री बना सकते हैं और इसके टॉप पर स्टॉप लॉस प्लेस कर सकते है।
7. Bullish Harami
Bullish Harami कैंडलस्टिक पैटर्न दो कैंडल से मिलकर बनता। जब एक डाउनट्रेंड में एक बड़ी बेयरिश कैंडल के बाद अगर एक छोटी बॉडी वाली बुल्लिश कैंडल , बेयरिश कैंडल के बीच में बनती है , जिसका ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस बेयरिश कैंडल के अंदर ही हो तब हम इसे Bullish Harami कैंडलस्टिक पैटर्न कहते हैं। यह ट्रेंड रिवर्स होने की संभावना का संकेत देता है।
Bullish Harami Candlestick Patterns के पीछे का लॉजिक इतना है कि पहली कैंडल में सेलर प्राइस को नीचे लेकर गए और अपना पूरा कंट्रोल दिखाया लेकिन तभी बाएर्स ने गैपअप ओपेन कर एक बुल्लिश कैंडल बना दी। इस कंडिशन में बायर्स कंट्रोल पोजिशन में आ गए है और अब बेयरिश ट्रेंड रिवर्स होने कि संभावना हो जाती है।
जब भी प्राइस दूसरी बुल्लिश कैंडल के ऊपर क्रॉस कर जाए तो हम वहाँ ट्रेड में एंट्री कर सकते हैं और बड़ी बेयरिश कैंडल के लो पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
8. Bearish Harami
Bearish Harami कैंडलस्टिक पैटर्न ठीक Bullish Harami पैटर्न का रिवर्स होता है। यह एक बेयरिश पैटर्न हैं जब भी किस बुल्लिश ट्रेंड में एक बड़ी बुल्लिश कैंडल के बाद एक छोटी बेयरिश कैंडल बने जिसकी बॉडी पूरी तरह बड़ी बुल्लिश कैंडल के अंदर हो तब इसे हमें Bearish Harami Candlestick Patterns कहते हैं। यह एक बेयरिश ट्रेंड होने का संकेत देता है।
Bearish Harami कैंडलस्टिक पैटर्न का लॉजिक यही कि बुलिश ट्रेंड में बायर्स पूरी तरह कंट्रोल में थे और प्राइस को ऊपर लेकर गए, लेकिन उसी टाइम सेलर्स एक्टिवेट हुये और प्राइस गैपडाउन ओपेन कर सेल्लिंग का कंट्रोल दिखा रहे हैं। अब सेलर यहाँ से ट्रेंड रिवर्स करने कि कोशिश करेंगे।
जब भी प्राइस बेयरिश कैंडल को क्रॉस करे तो हम बेयरिश एंट्री बना सकते हैं और बुल्लिश कैंडल के ऊपर स्टॉप लॉस रख सकते हैं।
9. Marubozu
Marubozu एक सिंगल कैंडल होती है जो एक मजबूत बुल्लिश और बेयरिश मोमेंटम को बताती है। यह एक बड़ी कैंडल होती है जो अपने ओपेनिंग प्राइस से से शुरू होती है और हाई प्राइस पर क्लोज़ होती है। इसमें कोई भी shadaw नहीं होती है सिर्फ ओपेन और क्लोज़ प्राइस होते है।
जब एक Green Marubozu Candle बॉटम में बनती है तो यहाँ से ट्रेंड बदलने की संभावना हो जाती है। क्योंकि यह कैंडल दर्शाती है की अब बायर्स बहुत ज्यादा कंट्रोल में जिसकी वजह से प्राइस की क्लोसिंग हाई पर हुयी है।
जब एक Red Marubozu Candle टॉप पर बनती है तो यहाँ से डाउनट्रेंड होने की संभावना हो जाती है। यहाँ अपट्रेंड के बाद सेलर पूरी तरह से कंट्रोल में आ गए हैं तभी एक बड़ी Marubozu candle बन पायी है।
जब भी Marubozu candle के नीचे प्राइस क्रॉस हो तब हम उसी दिशा में एंट्री ले सकते हैं। और स्टॉप लॉस ठीक कैंडल के टॉप पर रख सकते हैं।
10. Doji
Doji भी एक सिंगल कैंडल होती है ये देखने में भले ही बहुत छोटी हो लेकिन इसके अंदर की ट्रेंड बदलने की क्षमता होती है। Doji एक ट्रेंड रिवर्सल कैंडल है। Doji एक ऐसी कैंडल होती है जिसमे सिर्फ दोनों साइड shadow दिखाई देती है बॉडी नहीं दिखाई देती।
जब भी यह किस अपट्रेंड में बने तो संभावना होती ही की अब प्राइस यहा से अपना ट्रेंड बदल सकता है। ठीक इसी तरह जब प्राइस डाउनट्रेंड में तो और Doji Candle बने तो यहाँ से बुल्लिश ट्रेंड होने की संभावना हो जाती है।
Doji Candle के पीछे लॉजिक यही है की इस प्राइस पॉइंट पर बाएर्स और सेलर्स दोनों के बीच टाइट फाइट है, दोनों पूरा ज़ोर लगा रहे है। जब भी प्राइस Doji को क्रॉस करे तो हम एंट्री ले सकते हैं और टॉप या बॉटम पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
Also read:Best Intraday Trading Strategies in Hindi: जानिए 6 बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
निष्कर्ष (Conclusion of Most Powerful Candlestick Patterns)
Candlestick Patterns स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए बहतरीन तरीके हो सकते है। खासकर जब हमें ट्रेंड रिवर्सल को पहचानना हो तो कैंडलस्टिक पैटर्न (Candlestick Patterns) बहुत अच्छे से काम में आते हैं।
यहाँ ध्यान देने की बात यह है कि स्टॉक मार्केट में सिर्फ एक कैंडलस्टिक पैटर्न (Candlestick Patterns) हमें सफलता नही दिला सकता । हमें इसके साथ-साथ स्टॉक मार्केट के अन्य पहलुओं को भी अपनी ट्रेडिंग में शामिल करना होगा।
टेक्निकल एनालिसिस , रिस्क मैनेजमेंट और खुद कि साइकोलॉजी को भी महत्व देना होगा। एक अच्छे ट्रेडिंग प्लान के साथ ही स्टॉक मार्केट में सफलता हासिल की जा सकती है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हमें 10 Most Powerful Candlestick Patterns के बारे में समझा। आप इन्हे चार्ट पर ढूढ़ें और अपने ट्रेडिंग प्लान के साथ ट्रेड करें।
Also Read: Which is the Best Stock Broker in India?
“Disclaimer: स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग में जोखिम होता है, और इसमें पैसे का नुकसान भी हो सकता है। यह जानकारी सिर्फ सीखने उद्देश्य (Education Purpose Only) के लिए दी जा रही है, इसे निवेश की सलाह न समझें। कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करें या अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।”
Pingback: 10 Best Candlestick Chart Patterns: सबसे बेस्ट कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न » profitcraft.in